Sports

नई दिल्ली : पाकिस्तान खेलने गई श्रीलंकाई टीम ने कराची में खेले जा रहे तीसरे वनडे में मजबूत शुरुआत की है। श्रीलंका की ओर से ओपनर दनुष्का गुणाथिलाका ने शानदार शतक लगाकर टीम को मजबूत शुरुआत दी। हालांकि श्रीलंका ने तीसरे ही ओवर में अपना पहला विकेट अविष्का फर्नांडो (4) के रूप में गंवा दिया था। लेकिन इसके बाद गुणाथिलाका ने कप्तान थिरमाने के साथ मिलकर श्रीलंकाई पारी को आगे बढ़ाया।

Danushka Gunathilaka's century in third ODI against Pakistan

गुणाथिलाका ने थिरिमाने के बाद भानुका और शनाका के साथ मिलकर श्रीलंकाई टीम को मजबूत स्कोर तक ले जाने में मदद की। उन्होंने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 134 गेंदों में 16 चौके और 1 छक्के की मदद से 133 रन बनाए।

Danushka Gunathilaka's century in third ODI against Pakistan

पाकिस्तान के लिए वहाब रियाज सबसे महंगे बॉलर साबित हुए। उन्हें 10 ओवर में 81 रन दिए।  श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 297 रन बनाए।

Danushka Gunathilaka's century in third ODI against Pakistan

बता दें कि श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण हो गया था। दूसरे मैच में पाकिस्तानी टीम ने बाबर आजम के शतक की बदौलत 307 रन बनाए थे। जवाब में श्रीलंका की टीम 238 रनों पर ऑल आऊट हो गई थी।