Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की शुरूआत बेहद ही खराब रही और टीम ने पावरप्ले के अंदर ही अपने पहले 5 विकेट गंवा दिए। चेन्नई की बल्लेबाजी की कमर तोड़ने में सबसे बड़ा हाथ डेनियल सैम्स का रहा। सैम्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पावरप्ले में 3 विकेट अपने नाम किए। 

डेनियल सैम्स मुंबई इंडियंस के लिए पावरप्ले में 3 विकेट झटकने वाले 5वें गेंदबाज बन गए हैं। सैम्स से पहले मिचेल जॉनसन, मिचेल मैक्लनघन, ट्रैंट बोल्ट और एडम मिल्ने ऐसा कर चुके हैं। इनमें से 3 गेंदबाजों का यह शानदार प्रदर्शन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ही आया है। 

अगर मुंबई इंडियंस के लिए पावरप्ले में सबसे किफायती गेंदबाजों की बात करें तो इस लिस्ट में ट्रैंट बोल्ट सब पर भारी पड़ते हैं। बोल्ट ने पावरप्ले के ओवर्स के दौरान 5 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। जबकि दूसरे नंबर पर मिचेल जॉनसन का नाम आता है। वहीं डेनियल सैम्स इस लिस्ट में चौथे स्थान पर आ गए हैं।

मुंबई इंडियंस के लिए पावरप्ले में सबसे बढ़िया गेंदबाजी

3/5 - ट्रेंट बोल्ट
3/7 - मिचेल जॉनसन
3/12 - मिचेल मैक्लनघन
3/14 - डेनियल सैम्स  
3/11 - एडम मिल्ने