Sports

खेल डैस्क : एमए चिदम्बरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शतक लगाकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। चेन्नई ने जब पहले ओवर में ही रहाणे का विकेट गंवा दिया था तो एक छोर संभाले खड़े ऋतुराज ने 56 गेंदों पर 11 चौके और तीन छक्कों की मदद से शतक लगा दिया। यह आईपीएल करियर में उनका दूसरा शतक है। वह चेन्नई सुपर किंग्स के पहले कप्तान भी बन गए हैं जिन्होंने शतक लगाया है। बहरहाल, उन्होंने 108 रन बनाकर टीम का स्कोर 210 तक पहुंचा दिया।


चेन्नई के लिए ओपनर के रूप में सर्वाधिक 50+ स्कोर (आईपीएल)
17 - ऋतुराज गायकवाड़
16 - फाफ डु प्लेसिस
13 - माइकल हसी
9 - डेवोन कॉनवे
9 - शेन वॉटसन
9 - मुरली विजय

 

CSK vs LSG, Ruturaj Gaikwad, Chennai vs Lucknow, IPL 2024, IPL news, sports, सीएसके बनाम एलएसजी, रुतुराज गायकवाड़, चेन्नई बनाम लखनऊ, आईपीएल 2024, आईपीएल समाचार, खेल

 


ऑरेंज कैप की रेस में ऋतुराज
379 : विराट कोहली, बेंगलुरु
349 : ऋतुराज गायकवाड़, चेन्नई
324 : ट्रेविस हेड, हैदराबाद
318 : रियान पराग, राजस्थान
314 : संजू सैमसन, राजस्थान
 

 

 


चेन्नई के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर (आईपीएल)
127 - मुरली विजय बनाम आरआर, चेन्नई, 2010
117* - शेन वॉटसन बनाम हैदराबाद, मुंबई, 2018 फाइनल
116* - माइकल हसी बनाम पंजाब, मोहाली, 2008
113 - मुरली विजय बनाम दिल्ली, चेन्नई, 2012
108* - रुतुराज गायकवाड़ बनाम एलएसजी, चेन्नई, 2024
चेन्नई के लिए ऋतुराज अब दो शतक लगा चुके हैं। ऐसा कर उन्होंने मुरली विजय और शेन वॉटसन की बराबरी कर ली है। चेन्नई के लिए माइकल हसी, ब्रैंडन मैकुलम, सुरेश रैना और अंबाति रायुडू भी 1-1 शतक लगा चुके हैं।

 


मुकाबले की बात करें तो चेन्नई की शुरूआत खराब  रही थी क्योंकि रहाणे 1 तो डेरिल मिचेल 11 रन बनाकर आऊट हो गए थे। लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ ने एक छोर संभाला और अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक पूरा किया। रहाणे ने 60 गेंदों पर 12 चौके और तीन छक्कों की मदद से 108 रन बनाए। शिवम दुबे ने भी 27 गेंदों पर 7 छक्कों की मदद से 66 रन बनाए और स्कोर 210 तक पहुंचा दिया।

 


दोनों टीमों की प्लेइंग 11

लखनऊ सुपर जाइंट्स : क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर
चेन्नई सुपर किंग्स : अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना