Sports

नई दिल्ली : लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में फॉर्म वापसी के लिए जूझ रहे केएल राहुल को लेकर अब क्रिकेट जगत के दादा यानी सौरव गांगुली भी चिंतित नजर आ रहे हैं। गांगुली का कहना है कि केएल राहुल को टेस्ट टीम में बहुत मौके मिल गए हैं। लेकिन वह इन मौकों का फायदा नहीं उठा पा रहे। ऐसे में सही समय है कि टेस्ट मैचों में भी भारत के लिए रोहित शर्मा ओपनिंग करें। 

Dada worried about KL Rahul's poor performance

गांगुली ने एक अखबार के कॉलम में लिखा- केएल राहुल को कई मौके मिले। वे उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। मैंने पहले भी कहा है और फिर कह रहा हूं कि रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में बतौर ओपनर मौका मिलना चाहिए। मुझे लगता है कि उन्हें मौका दिए जाने की जरूरत है क्योंकि वे बेहतरीन खिलाड़ी हैं। दादा ने इसके साथ ही मध्यक्रम बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी के प्रदर्शन को भी सराहा।

Dada worried about KL Rahul's poor performance

बता दें कि केएल राहुल भले ही टी-20 या वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हों लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनकी परफार्मेंस में अभी भी निरंतरता नहीं देखी जा रही है। ऑस्ट्रेलिया, इंगलैंड और साऊथ अफ्रीका जैसी बड़ी टेस्ट सीरीज में वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।