Sports

केपटाऊन : न्यूलैंड के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे टी-20 में दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीर कप्तान क्विंटम डीकॉक ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दरअसल, डीकॉक बतौर विकेटकीपर टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 शिकार कर चुके हैं। और यह उपलब्धि उन्होंने सबसे तेजी से पूरी की है। उनसे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के कामरान अकमल के नाम पर था जिन्होंने 46 पारियों में 50 शिकार पूरे किए थे। देखें रिकॉर्ड-

विकेटकीपर के तौर पर सबसे तेज 50 शिकार
43 - क्विंटन डी कॉक*
46 - कामरान अकमल
54 - दिनेश रामदीन
55 - मोहम्मद शहजाद
60 - एमएस धोनी
62 - मुश्फिकुर रहीम

बता दें कि क्विंटम डीकॉक इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। फाफ डु प्लेसिस को हटाकर डीकॉक दक्षिण अफ्रीकी की टी-20 टीम की कमान संभाल रहे हैं। सीरीज के दूसरे मैच में उन्होंने 70 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।