Sports

जालन्धर : बर्मिंघम के मैदान पर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इंगलैंड के खिलाफ 5 विकेट निकालने का कारनामा कर दिखाया। शमी ने उस अहम वक्त पर विकेट निकाले जब इंगलैंड बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहा था। बहरहाल, शमी ने 5 विकेट निकालकर अपने वनडे करियर के 126 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। ऐसा कर उन्होंने हमवत्न भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ दिया है। भुवनेश्वर ने 108 मैचों में 123 विकेट हासिल किए थे। बता दें कि भारत की ओर से सबसे तेज 100 विकेट निकालने का रिकॉर्ड भी शमी के नाम ही है। शमी ने यह कारनामा 55 मैचों में कर दिखाया था। मोहम्मद शमी विश्व कप के लगातार तीन मैचों में 4+विकेट निकाल चुके हैं। उनसे पहले शाहिद अफरीदी ने यह कारनामा कर दिखाया था।

विश्व कप में सर्वाधिक विकेट
24 मिशेल स्टार्क, ऑस्ट्रेलिया
17 लॉकी फाग्र्युसन, न्यूजीलैंड
16 मोहम्मद आमिर, पाकिस्तान
16 जोफ्रा आर्चर, इंगलैंड
13 मोहम्मद शमी, भारत

शमी के विकेट
111 जॉनी बेयरस्टो
44 जो रूट
01 इयोन मोर्गन
20 जोस बटलर
07 क्रिस वोक्स

विश्व कप में शमी का प्रदर्शन
5/69 बनाम इंगलैंड
4/16 बनाम वैस्टइंडीज
4/40 बनाम अफगानिस्तान

शमी की वनडे बॉलिंग : मैच 66, विकेट 126, बैस्ट 5/69, औस्त 24.41, इकोनमी 5.44, 4 विकेट-8, 5 विकेट-1