Sports

खेल डैस्क : दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने विशाखापत्तनम के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाकर अपने कमबैक की पुष्टि कर दी। चोट के बाद आईपीएल में वापसी कर रहे पंत शुरूआती दो मैचों में लय में नहीं दिख रहे थे लेकिन चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने अर्धशतक लगाया और टीम का स्कोर 191 तक पहुंचा दिया। पंत 32 गेंदों पर चार चौके और दो छक्कों की मदद से खेली गई 51 रन की पारी की बदौलत कई रिकॉर्ड भी अपने नााम कर गए। इस दौरान उनके हाथ से कई बार बल्ला छूटते हुए भी देखा गया। 

 

बतौर विकेटकीपर 127 छक्के : आईपीएल में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी का है जिन्होंने 234 छक्के लगाए हैं। पंत इस लिस्ट में 127 छक्कों के साथ तीसरे स्थान पर आ गए हैं। दिनेश कार्तिक 132 छक्कों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। इसी तरह संजू सैमसन 125, डीकॉक 112 और केएल राहुल 111 छक्के लगा चुके हैं। 

 

 

CSK vs DC, IPL 2024, Rishabh Pant, cricket news, Pant one Handed Shot, DC vs CSK, IPL news, सीएसके बनाम डीसी, आईपीएल 2024, ऋषभ पंत, क्रिकेट समाचार, पंत वन हैंडेड शॉट, डीसी बनाम सीएसके, आईपीएल समाचार

 

दिल्ली के लिए 17 अर्धशतक : पंत ने इसी के साथ दिल्ली के लिए अपना 17वीं अर्धशतक भी पूरा किया। दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा अर्धशतक डेविड वार्नर (24) ने लगाए हैं। इसके बाद शिखर धवन (18), श्रेयस अय्यर (16), वीरेंद्र सहवाग (16) और पृथ्वी शॉ (13) का नाम आता है।

फैंस ने सोशल मीडिया पर किए खूब कमेंट्स-

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 
चेन्नई सुपर किंग्स :
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जड़ेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, मुस्तफिजुर रहमान
दिल्ली कैपिटल्स : पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, एनरिक नॉर्टजे, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद