Sports

कुआलालम्पुर : एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए मई-जून में होने वाले अपने सभी मैचों को मंगलवार को स्थगित कर दिया। कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में खेल गतविधियां ठप्प पड़ी हुई हैं और ऐसे में कई फुुटबॉल टूर्नामेंट को स्थगित या रद्द किया जा चुका है।

एएफसी ने बयान जारी कर कहा, ‘कोरोना वायरस के कारण हालात को देखते हुए तथा विभिन्न सरकारों द्वारा यात्रा प्रतिबंध के चलते एएफसी ने मई-जून में होने वाले अपने सभी मैच और टूर्नामेंट को अगले आदेश तक स्थगित करने का फैसला किया है। एएफसी का यह फैसला खिलाड़यिों, प्रतिभागी टीमों, अधिकारियों और प्रशंसकों की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है।'

एएफसी ने इससे पहले मार्च-अप्रैल में होने वाले मैचों को स्थगित करने का फैसला किया था। एएफसी ने बताया कि वह हालात को देखते हुए एएफसी चैंपियंस लीग और एएफसी कप के ग्रुप चरण के मैच कराने की पूरी कोशिश करेगा। एएफसी ने बयान में कहा, ‘एएफसी सभी प्रतिभागी संघों से चर्चा कर और हालात को देखते हुए एएफसी चैंपियंस लीग और एएफसी कप के ग्रुप चरण के मैच कराने की हर संभव कोशिश करेगा।'