Sports

 

नई दिल्ली: भारतीय बैडमिंटन संघ ने कोविड 19 महामारी के चलते अपने कार्यालय मार्च से बंद करने की घोषणा की। एक विज्ञप्ति के अनुसार, ‘कोरोना वायरस महामारी और खेल मंत्रालय तथा भारत सरकार के निर्देशों पर अमल करते हुए भारतीय बैडमिंटन संघ ने 23 मार्च से कार्यालय बंद करने का फैसला लिया है।' 

बाइ महसचिव अजय के सिंघानिया ने कहा कि 31 मार्च को स्थिति की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘हालात की समीक्षा करने और विभिन्न पक्षों से बात करने के बाद यह तय किया गया कि यही सर्वश्रेष्ठ विकल्प है। हमारे स्टाफ की सेहत और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।'