Sports

स्पोर्ट्स डेस्क:  टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन 30 साल पहले इंगलैंड के ओल्ड टै्रफफोर्ड मैदान पर टैस्ट करियर का पहला शतक लगाया था। शतक लगाते वक्त सचिन की उम्र 17 साल 112 दिन थी।  वह ओवरऑल तीसरे प्लेयर हैं जिन्होंने इतनी कम उम्र में टैस्ट में शतक लगाया। उनसे आगे मुश्ताक मोहम्मद और मोहम्मद अशरफुल का नाम है। तेंदुलकर के इस शतक की खसियत यह थी कि उन्होंने भारतीय टीम को इंगलैंड से हार से बचा लिया था।

Sachin tendulkar 119 vs england, Sachin first Test century, Sachin Makes Test century in age of 17, Sachin Tendulkar, Cricket Records, Sports news, cricket news in hindi, IND vs ENG

इंगलैंड ने पहले खेलते हुए 519 रन बनाए थे। ग्राहम गूच, माइक अर्थटन और आर. स्मिथ ने शतक जड़े। जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में 432 रन बनाए। पहली पारी में भी सचिन ने 68 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 320 रन बनाकर टीम इंडिया को मजबूत लक्ष्य दिया। टीम इंडिया जब 127 रन पर पांच विकेट गंवा चुकी थी तब सचिन मैदान पर आए। उन्होंने 189 गेंदों में 17 चौकों की मदद से 119 रन बनाए। उनका साथ मनोज प्रभाकर ने बाखूबी दिया। प्रभाकर 128 गेंदों में 67 रन बनाकर उनके साथ डटे रहे। भारत ने आखिरकार मैच को ड्रा करवा लिया।

Sachin tendulkar 119 vs england, Sachin first Test century, Sachin Makes Test century in age of 17, Sachin Tendulkar, Cricket Records, Sports news, cricket news in hindi, IND vs ENG

तेंदुलकर और प्रभाकर करीब दो सेशन तक पिच पर डटे रहे। तेंदुलकर को उनकी जुझारू पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था। बता दें कि सचिन तेंदुलकर ऐसे पहले क्रिकेटर हैं जिनके नाम पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक दर्ज हैं। यह 100 शतक उन्होंने अपने 24 साल के करियर में बनाए।