Sports

मुंबई ( निकलेश जैन ) चेसबेस इंडिया ऑनलाइन ब्लिट्ज़ शतरंज में भारत के नंबर चार शतरंज खिलाड़ी अधिबन भास्करन टॉप सीड खिलाड़ी होगे और पिछले टूर्नामेंट के खराब प्रदर्शन से उबर कर वापसी करनी की कोशिश करेंगे । पिछले बार वह 9 मैच में 5 अंक बनाकर 50वे स्थान पर रहे थे । शनिवार देर रात होने वाले 3 मिनट प्रति खिलाड़ी के नौ राउंड के इस टूर्नामेंट में से बार भी 14 देशो के खिलाड़ी शामिल हो चुके है । अन्य खिलाड़ियों में कजाकिस्तान के नंबर 1 खिलाड़ी रीनात जुमबाएव दूसरे वरीय होंगे तो वर्तमान भारतीय राष्ट्रीय चैम्पियन अरविंद चितांबरम को तीसरी वरीयता दी गयी है । अर्जेन्टीना के अलोन पीचोट ,पिछले संस्करण के विजेता भारत के सुनील नारायनन ,पहले संस्करण के विजेता आर प्रग्गानंधा ,अर्मेनिया के जवेन अंडरियासीयन ,भारत के अभिमन्यु पौराणिक ,भारत के डी गुकेश ,अर्जुन एरगासी को क्रमशः चौंथी से दसवीं वरीयता दी गयी है । प्रतियोगिता में कुल 20 ग्रांड मास्टर ,27 इंटरनेशनल मास्टर ,3 महिला ग्रांड मास्टर और चरर महिला इंटरनेशनल मास्टर का खेलना तय हो गया है ।