Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: टीम इंडिया ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया, जिसमें अफ्रीका की टीम ने भारत को 9 विकेटों से मात दी। जिसके बाद तीन मैच की सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही। ऐसे में आखिरी टी-20 मैच हारने के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा कि पहले बल्लेबाजी के चलते टीम अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आई। 

PunjabKesari
दरअसल, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के इस फैसला पर विराट कोहली ने कहा इसकी वजह यह थी कि टीम अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आए। कोहली ने कहा, 'हां, हम बड़ा स्कोर बनाना चाहते थे। इसलिए हमने पहले बल्लेबाजी चुनी थी। पहले हमारा अनुभव रहा कि हम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20-30 रन कम रह जाते हैं। लेकिन इस बार पिच ने हमें ऐसा कर पाने की इजाजत नहीं दी।' 

PunjabKesari
कोहली ने आगे कहा, 'इस मैच के आधार पर गेंदबाजों की परफॉर्मेंस को जज नहीं करना चाहिए क्योंकि हमने बहुत कम रन बनाए थे। गेंदबाज हर समय दबाव में रहे। वे जानते थे कि एक-दो खराब ओवर हमसे मैच छीन लेगा। वाशिंगटन सुंदर और चाहर ने नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी की। लेकिन 130 रनों का बचाव करना आसन नहीं होता। यदि हमने 170 रन बनाए होते तो बढ़िया मुकाबला होता।'