Sports

पोटर् ऑफ स्पेन : भारतीय रन मशीन विराट कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट में वेस्ट इंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद का रिकॉडर् तोड़ दिया है। भारतीय कप्तान विराट ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ रविवार को दूसरे वनडे में अपनी पारी का 19वां रन बनाने के साथ ही मियांदाद का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। मियांदाद ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ कुल 1930 रन बनाए थे जबकि विराट उनसे आगे निकल गए हैं। 

मियांदाद ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 64 मैच की 64 पारियों में 33.85 के औसत से 1930 रन बनाए थे। इसमें एक शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं। विराट ने विंडीज के खिलाफ 34वें मैच में ही मियांदाद को पीछे छोड़ दिया है। विराट ने इस मैच से पहले तक वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे अधिक 7 शतक और 10 अर्धशतक बनाए थे। 

वेस्ट इंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वालों में ऑस्ट्रेलिया के मार्क वॉ (1708) तीसरे, दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर जैक्स कैलिस (1666) चौथे और पाकिस्तान के रमीज राजा (1624) पांचवें नंबर पर हैं। भारतीयों में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने विंडीज के खिलाफ 39 पारियों में 1573 रन और राहुल द्रविड़ ने 38 पारियों में 1348 रन बनाए हैं। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन

1931 विराट कोहली (19 रन बनाते ही) 
1930 जावेद मियांदाद
1708 मार्क वॉ
1666 जैक कैलिस
1624 रमीज राजा
1573 सचिन तेंदुलकर