Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: पंजाब क्रिकेट संघ ने भारत के पूर्व हरफनमौला युवराज सिंह से संन्यास का फैसला वापिस लेकर प्रदेश की टीम का खिलाड़ी और मेंटर बनने का आग्रह किया है हालांकि अभी युवराज ने इस पर जवाब नहीं दिया। युवराज ने पिछले साल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
  
PunjabKesari
दरअसल, पीसीए सचिव पुनीत बाली ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने युवराज से आग्रह किया है जो पहले ही शुभमन गिल समेत कुछ युवा खिलाड़ियों को मार्गदर्शन दे रहे हैं। बाली ने कहा, ‘हमने पांच छह दिन पहले युवराज से अनुरोध किया और उनके जवाब का इंतजार है। अगर वह मान लेते हैं तो पंजाब क्रिकेट के लिए यह बहुत अच्छा होगा।'  

PunjabKesari
गौरतलब है कि युवी के क्रिकेट करियर पर बात करें तो उन्होंने भारत की तरीफ से 40 टेस्‍ट, 304 वनडे और 58 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्‍व किया। इसमें उन्होंने क्रमश: 1900, 8701 और 1177 रन बनाए। युवराज ने टेस्ट में 9, वनडे में 111 और टी-20 में 28 विकेट झटके। उन्होंने वह 2007 में टी20 विश्व कप और 2011 में वनडे वर्ल्‍डकप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा भी रहे हैं और अहम भूमिका भी निभाई थी।