Sports

दुबई : फर्राटा धावक प्रणव प्रशांत देसाई ने दुबई 2022 वल्र्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री में दूसरे दिन बुधवार को पुरुषों के 200 मीटर टी 64 फाइनल में स्वर्ण पदक जीत लिया। भारत का दिन भर में यह एकमात्र पदक रहा क्योंकि थ्रोवर्स दुबई क्लब फोट पीपल ऑफ़ डिटरमिनेशन ग्राउंड पर लडख़ड़ा गए। इस चैंपियनशिप में पूर्व स्वर्ण विजेता देसाई ने शुरुआत से लेकर अंत तक अपना दबदबा बनाये रखते हुए 24.42 सेकंड में जीत हासिल की। थाईलैंड को दूसरा और नॉर्वे को तीसरा स्थान मिला।


भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र गांधीनगर में ट्रेनिंग करने वाले 22 वर्षीय देसाई ने अपनी जीत के बाद कहा- मैं यहां स्वर्ण जीतने के लक्ष्य के साथ आया था। मुझे ख़ुशी है कि मैंने शुरुआत से लेकर अंत तक अपना दबदबा कायम रखा। मैं पिछले कुछ महीनों से अपनी एंड्यूरेंस स्पीड पर काम कर रहा था और मुझे अपनी योजना के कारगर रहने की ख़ुशी है। मेरा लक्ष्य पैरा एशियाई खेलों में 100 और 200 मीटर में स्वर्ण पदक जीतना है जिससे मेरा 2024 के पैरा ओलम्पिक में हिस्सा लेने का रास्ता साफ हो सके।