Sports

नई दिल्ली : टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 35 साल के हो गए हैं। धवन जिन्हें सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस गब्बर के नाम से भी जानते हैं, के नाम पर क्रिकेट जगत के कई बड़े रिकॉर्ड है। आईसीसी टूर्नामेंट में धवन का बल्ला सबसे ज्यादा चलता है। उनके कई रिकॉर्ड ऐसे हैं जिनमें वह दिग्गज प्लेयरों को पीछे छोड़ते हुए नजर आते हैं। आइए नजर डालते हैं धवन द्वारा बनाए गए उनके पांच धांसू रिकॉर्ड के बारे में जिनका जिक्र कम होता है...

आईसीसी एकदिवसीय टूर्नामेंट में सबसे तेज 1000 रन बनाना

Birthday special Shikhar Dhawan, Shikhar Dhawan, शिखर धवन, Birthday, 5 Unique Records of Gabbar, Cricket news in hindi, sports news
16 - शिखर धवन
18 - सचिन तेंदुलकर
20 - मार्क वॉ
20 - सौरव गांगुली
20 - हर्शल गिब्स
21 - विव रिचड्र्स
21 - सईद अनवर
21 - एबी डिविलियर्स
21 - रोहित शर्मा
21 - डेविड वार्नर

टेस्ट डेब्यू पर भारतीय द्वारा उच्चतम स्कोर

Birthday special Shikhar Dhawan, Shikhar Dhawan, शिखर धवन, Birthday, 5 Unique Records of Gabbar, Cricket news in hindi, sports news
187 - शिखर धवन
177 - रोहित शर्मा
137 - जी विश्वनाथ

आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में सबसे अधिक औसत
65.15 - शिखर धवन
63.36 - सईद अनवर
63.31 - विव रिचड्र्स

अंडर 19 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड

आईसीसी अंडर-19 वल्र्ड कप में सबसे ज्यादा 505 रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज। 2 चैंपियंस ट्रॉफी में 701 रन बनाए सबसे ज्यादा। 2015 में उन्होंने 2 शतकों के साथ 412 रन बनाए थे।

आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाए

Birthday special Shikhar Dhawan, Shikhar Dhawan, शिखर धवन, Birthday, 5 Unique Records of Gabbar, Cricket news in hindi, sports news
शिखर धवन के नाम पर आईपीएल में कई बड़े रिकॉर्ड जुड़े हैं। 2020 सीजन में वह लगातार दो पारियों में शतक जमाने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। आईपीएल के सात सीजन में लगातार वह चार सौ ज्यादा रन बनाते आ रहे हैं। 2020 सीजन में उन्होंने 618 रन बनाए थे। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा 591 चौके लगाने वाले प्लेयर हैं।