Sports

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) भारत के 5 बार के विश्व शतरंज चैम्पियन विश्वनाथन आनंद को कल एक अजीबो गरीब घटनाक्रम का सामना करना पड़ा ,दरअसल चेस डॉट कॉम के द्वारा कोविड पीड़ितो की आर्थिक मदद के लिए आयोजित “चेकमेट कोविड “ लाइव कार्यक्रम के दौरान आनंद एक साथ कई हस्तियों से ऑनलाइन मुक़ाबले खेल रहे थे इस दौरान उन्हे जेरोधा के सह संस्थापक देश के सबसे युवा अरबपति कहे जाने वाले निखिल कामथ नें सभी को चौंकाते हुए पराजित कर दिया । चेस डॉट काम के सर्वर पर मैच के बाद उस पर फेयर प्ले का चिन्ह दिखाई देने लगा ।  इसके बाद शतरंज के कई विशेषज्ञों नें इस पर संदेह जताया । जैसे ही यह जानकारी चेसबेस इंडिया जैसे शतरंज मीडिया पर प्रकाशित हुई निखिल पर दबाव बनने लगा और तब निखिल नें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसे स्वीकार करते हुए इसे एक मज़ाक बताने की कोशिश की

 

पर तब तक बात हाथ से निकल चुकी थी और निखिल को शतरंज प्रेमियों के भारी गुस्से का सामना करना पड़ रहा है ।  

। विश्वनाथन आनंद नें खुद इस पर जबाब देते हुए लिखा की “ खेल की नैतिकता बनाए रखने के लिए मैंने शतरंज बोर्ड पर आई हर स्थिति के हिसाब से जबाब दिया और ऐसी ही उम्मीद सभी से थी “

 

खैर इस घटना के सामने आने के बाद चेस डॉट कॉम नें निखिल कामथ के अकाउंट को फेयर प्ले तोड़ने की वजह से प्रतिबंधित कर दिया है ।

PunjabKesari

कल इस आयोजन के दौरान फिल्म अभिनेता आमिर खान , रितेश देशमुख ,गायक अरिजित सिंह जैसे कई लोगो नें आनंद के खिलाफ खेला । चेस डॉट कॉम नें लोगो की मदद के लिए 10 लाख रुपेय जमा किए जिसे लोगो की मदद के लिए एआईसीएफ़ के माध्यम से उपयोग किया जाएगा । एआईसीएफ़ सचिव भारत सिंह नें भी इस घटना के लिए अफसोस जताया है ।

हिन्दी चेसबेस इंडिया पर इस घटनाक्रम का और मैच का पूरा विडियो विश्लेषण जारी किया गया