Sports

बील, स्विट्जरलैंड ( निकलेश जैन ) वियतनाम के ले कुयांग लिम नें बेल मास्टर्स क्लासिकल शतरंज का खिताब जीत लिया है अंतिम राउंड में अपने करीबी प्रतिद्वंदी रूस के आन्द्रे एसीपेंकों से अपनी बाजी ड्रॉ खेलते हुए उन्होने क्लासिकल , रैपिड और ब्लिट्ज़ को मिलाकर 35.5 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल कर लिया जबकि एसीपेंकों कुल 32.5 अंको के साथ दूसरे स्थान पर रहे ।

भारत के 16 वर्षीय ग्रांड मास्टर डी गुकेश नें बेल मास्टर्स क्लासिकल शतरंज में तीसरे स्थान हासिल किया उन्हे अंतिम राउंड में यूएई के सालेम सालेह से हार का सामना करना पड़ा । प्रतियोगिता के दौरान गुकेश नें 2700 रेटिंग का आंकड़ा पार कर एक नया इतिहास भी रचा और ऐसा करने वाले छठे और सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाड़ी बने ।

अन्य खिलाड़ियों में उज्बेकिस्तान के वर्तमान विश्व रैपिड चैम्पियन अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक 26.5 अंको के साथ चौंथे , यूएई के सालेम सालेह 26 अंको के साथ पांचवें , यूएसए के गाटा कामस्की 23.5 अंको के साथ सातवे ,अजरबैजान के अर्कडीज़ 20.5 अंको के साथ सातवे और जर्मनी के विन्सेंट केमर 19 अंको के साथ आठवे स्थान पर रहे ।

Final standings:

Rank

Player

Classic

Rapid

Blitz

Total

1

Quang Liêm Le

17½

11

7

35½

2

Andrey Esipenko

15½

10

7

32½

3

Dommaraju Gukesh

15

7

29½

4

Nodirbek Abdusattorov

9

8

26½

5

Saleh Salem

11

7

8

26

6

Gata Kamsky

14

1

23½

7

Arkadij Naiditsch 

12½

6

2

20½

8

Vincent Keymer

6

5

8

19