Sports

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पड्डीकल की सराहना करते हुए कहा है कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पड्डीकल की शानदार पारी देखना उनके लिए सुखद रहा। पड्डीकल ने आईपीएल के अपने पदार्पण मुकाबले में 42 गेंदों में आठ चौकों के सहारे 56 रन बनाए और सभी को अपनी बेहतरीन पारी से चौंका दिया। उन्होंने आरोन फिंच के साथ मिलकर बेंगलुरु को मजबूत शुरुआत दिलाई।

गांगुली ने ट्वीट कर कहा- पड्डीकल की शानदार पारी देखना सुखद रहा। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। उल्लेखनीय है कि घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलने वाले पड्डीकल 2019-20 सत्र के विजय हजारे ट्राफी और सैयद मुश्ताक ट्राफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। पड्डीकल ने 2018 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया था। 

 बता दें कि पड्डीकल ने बीती रात हैदराबाद जैसे मजबूत टीम के खिलाफ महज 42 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही आरसीबी की ओर से डेब्यू करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वह दूसरे खिलाड़ी भी बन गए।