स्पोर्ट्स डेस्क : बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने अपने बॉयफ्रेंड और तमिल के मशहूर एक्टर विष्णु विशाल से शादी कर ली है। कोविड-19 के कारण इस खास मौके पर उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल थे। शादी पर जहां जवाला गुट्टा ने हरे और लाल रंग की साड़ी पहनी थी वहीं विष्णु धोती और कुर्ते में नजर आए। ज्वाला और विष्णु की शादी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
देखें शादी की तस्वीरें



महंदी सेरेमनी की तस्वीर

ज्वाला गुट्टा की हल्दी की तस्वीरें




गौर हो कि ज्वाला दोनों ही सिंगल और डबल्स में कुल 316 मैच जीत चुकी हैं जो किसी भी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा है। इसी के साथ ही वह विश्व रैंकिंग में नम्बर 6 की खिलाड़ी भी रह चुकी हैं। वहीं विष्णु विशाल तमिल सिनेमा के जाने-माने कलाकार हैं। उन्होंने वेनिला कबडी कुझू, नीरपरावाई और रत्सासन जैसी हिट फिल्मों में काम किया है। वह प्रोड्यूसर भी हैं।