Sports

खेल डैस्क : हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के प्रैक्टिस मुकाबले में पाकिस्तान को एक बार फिर से हार झेलनी पड़ी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले पहले खेलते हुए पाक गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाते हुए 7 विकेट खोकर 351 रन बनाए थे। ग्लेन मैक्सवेल ने धुआंधार 77 तो कैमरून ग्रीन ने 50 रनों का योगदान दिया। 

 


जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तान की ओर से भले ही बाबर आजम ने 90 रन बनाए लेकिन उनकी टीम को 14 रन से हार झेलनी पड़ी। पाकिस्तान को यकीनन बाबर आजम की औचक रिटायर्ड हर्ट होने से हार मिली। बाबर जब क्रीज पर थे, पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया को टक्कर देती नजर आ रही थी। लेकिन बाबर के मैदान से हटते ही ऑस्ट्रेलिया हावी हो गया और जीत अपने नाम कर ली।

 


इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने टीम को अच्छी शुरूआत दी। मार्श ने जहां 48 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 31 रन बनाए तो वहीं, वॉर्नर ने 33 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 48 रन बनाए। स्टीव स्मिथ ने 29 गेंदों पर 27 रनों का योगदान दिया तो लबुछेन ने 31 गेंदों पर 40 रन बनाए। 

 


मध्यक्रम में आए ग्लेन मैक्सवेल ने एक छोर संभालते हुए ताबड़तोड़ हिटिंग जारी रखी और 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 77 रन बनाए। इसके बाद कैमरून ग्रीन ने 50 तो जोश इंग्लिस ने 30 गेंदों पर 48 रन बनाए और स्कोर 351 पर ला खड़ा किया। पाकिस्तान की ओर से उमसान मीर ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए।

 


पाकिस्तान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरूआत नहीं कर पाया। 12 ओवर के अंदर ही पाकिस्तान के इमाम उल हक, फखर जमां और अब्दुल शफीक पवेलियन लौट चुके थे। मैच के कप्तान बाबर आजम 9 रन बनाकर आऊट हो गए। तभी इफ्तिखार अहमद और बाबर आजम ने पारी को संभाला और 227 तक ले गए। इफ्तिखार ने 85 गेंदों पर 83 तो बाबर आजम ने 59 गेंदों पर 90 रन बनाए। बाबर अच्छे टम में थे लेकिन उन्होंने लक्ष्य का पीछा करने की बजाय रिटायर्ड हर्ट होना ही बेहतर समझा।

 


बाबर के पवेलियन लौटते ही मोहम्मद नवाज ने जरूर 50 रन बनाए लेकिन आगा सलमान 10 तो उसमान मीर 15 रन बनाकर आऊट हो गए जिससे पाकिस्तान 337 रन ही बना पाई और टीम को 14 रन से हार झेलनी पड़ी। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस ने 34 रन देकर 2, लबुछेन ने 78 रन देकर 3 तो मिचेल मार्श ने 43 रन देकर 2 विकेट लिए।