Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : श्रीलंका और विंडीज के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से आगे है। दूसरे वनडे मैच में अविश्का फर्नांडो और कुसल मेंडिस के शतकों की मदद से श्रीलंका की टीम ने 345 रन बनाए और विंडीज टीम के आगे विशाल लक्ष्य रखा। लेकिन श्रीलंकाई पारी के दौरान दोनों बल्लेबाजों ने भी एक भी छक्का नहीं लगाया और बिना किसी सिक्स के सबसे बड़ा रन बना दिया। 

PunjabKesari

श्रीलंकाई पारी के दौरान बल्लेबाजों ने 33 चौके लगाए जिनमें से 22 चौके सिर्फ अविश्का (10) और कुसल(12) ने ही लगाए हैं। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 200 रन से अधिक की साझेदारी हुई लेकिन ये बल्लेबाज किसी भी गेेंद को हवा में सीमा के बाहर नहीं कर पाए। बाकी के बल्लेबाज भी श्रीलंकाई पारी के दौरान सिक्स लगाने में नाकामयाब रहे। लेकिन विंडीज टीम के खिलाफ अपना सर्वाधिक रन बनाने में सफल रहे।

PunjabKesari

यह किसी पारी में बिना सिक्स लगाए सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम था। इंग्लैंड की टीम ने 2011 में ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 333 रन बनाए थे और यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। 

एकदिवसीय मैचों में बिना सिक्स लगाए सर्वाधिक स्कोर

345-8  श्रीलंका vs विंडीज (हम्बनटोटा 2020)
333-6  इंग्लैंड  vs ऑस्ट्रेलिया (सिडनी 2011)
321-8  द.अफ्रीका vs पाक (नैरोबी 1996)
309-5  भारत vs ऑस्ट्रेलिया (कोच्चि 1998)
307-6 श्रीलंका vs भारत (कोलंबो 2009)
302-9 पाक vs विंडीज (सेंचुरियन 2009)