Sports

सेंट जॉर्ज : नेथन लायन और मिचेल स्टार्क (तीन-तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन वेस्टइंडीज को 133 रनों से हरा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली हैं। 

ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 277 रनों के लक्ष्य जवाब में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण के आगे अधिक देर तक नहीं टिक सकी और उनकी पूरी टीम 34.3 ओवर में 143 रन पर सिमट गई। कप्तान रॉस्टन चेज ने वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक 34 रन बनाए। इसके आलवा शमार जोसेफ (24), शाई होप (17), ब्रैंडन किंग (14), अल्जारी जोसेफ (13) और केसी कार्टी (10) रन बनाकर आउट हुए। एंडरसन फिलीप 11 रन बनाकर नाबाद रहे। 

पहली पारी में 60 और दूसरी परी में 30 रन बनाने वाले एलेक्स कैरी को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने आठ ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट लिए। नेथन लायन ने 5.3 ओवर में 42 रन देकर तीन विकेट झटके। जॉश हेजलवुड को दो विकेट मिले। पैट कमिंस और बो वेब्स्टर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। 

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने कल के सात विकेट पर 221 रनों से आगे खेलना शुरु किया। वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया के 243 रन पर तीनों विकेट झटक कर उसकी दूसरी पारी का अंत कर दिया। उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया ने बो वेब्स्टर (60) और एलेक्स कैरी (63) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर पहली पारी में 286 रन बनाए। उसके बाद वेस्टइंडीज ने ब्रैंडन किंग (75) की अर्धशतकीय पारी के दम पर पहली पारी में 253 रन बनाए।