खेल डैस्क : हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस रिकॉर्ड बनाते नजर आए। फ्लैट ट्रैक पर टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित हैदराबाद 20 ओवरों में 9 विकेट पर 190 रन ही बना पाई। यह आश्चर्यजनक था क्योंकि इससे पहले मुकाबले में हैदराबाद ने राजस्थान के खिलाफ 286 रन बना दिए थे। इसमें ईशान किशन का शतक शामिल था। लेकिन दूसरे मुकाबले में ईशान किशन तो गोल्डन डक हुए ही साथ ही साथ हैदराबाद की टीम 200 रन भी नहीं बना पाई। हालांकि इस पारी के दौरान 31 वषीर्य पैट कमिंस ने महेंद्र सिंह धोनी का एक गजब रिकॉर्ड बरबार कर लिया। जानें
आईपीएल में एक पारी में पहली 3 गेंदों पर छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
सुनील नरेन बनाम बेंगलुरु, शारजाह 2021
निकोलस पूरन बनाम हैदराबाद, हैदराबाद 2023
एमएस धोनी बनाम मुंबई, मुंबई 2024
पैट कमिंस बनाम लखनऊ, हैदराबाद 2025
आईपीएल में पैट कमिंस का बल्ला
बुमराह के एक ओवर में 4 छक्के (2020)
करन के एक ओवर में 4 छक्के (2021)
सैम्स के एक ओवर में 4 छक्के (2022)
एलएसजी के खिलाफ 3 गेंदों में 3 छक्के (2025)
यानी आईपीएल में वह अपनी जोरदार हिटिंग के लिए जाने जाते हैं।
हैदराबाद की पारी की बात की जाए तो उनकी शुरूआत खराब रही। अभिषेक 6 तो ईशान किशन 0 पर आऊट हो गए। इस दौरान ट्रेविस हेड ने 28 गेंदों पर 47, नीतीश कुमार रेड्डी ने 32, हेनरिक क्लासेन ने 26, अनिकेत वर्मा 13 गेंदों पर पांच छक्कों की मदद से 36 रन बनाए। पैट कमिंस ने भी 4 गेंदों पर 18 रन का योगदान दिया और स्कोर आगे बढ़ाया। लखनऊ के लिए शार्दुल ने सर्वाधिक विकेट लिए। उन्होने अभिषेक, ईशान के अलावा अभिनव मनोहर का विकेट लिया। जवाब में खेलने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मिचेल मार्श ने 31 गेंदों पर 52 तो निकोल्स पूरन ने 26 गेंदों पर 70 रन बनाकर मैच आसान कर दिया। लेकिन फिर लगातार गिरे विकेट के कारण मैच रोचक हो गया।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, इशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी
लखनऊ सुपर जाइंट्स : एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, आयुष बदोनी, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव