Sports

हांगझाओ , चीन ( निकलेश जैन ) एशियन गेम्स के आखिरी दिन भारतीय शतरंज टीम नें देश को दो रजत पदक दिलाये ।

पुरुष वर्ग में अंतिम दिन पहले स्थान पर चल रही ईरान की टीम नें कोई गलती ना करते हुए अपने अंतिम मैच में कोरिया को 4-0 से पराजित करते हुए 16 मैच अंको के साथ स्वर्ण पदक जीत लिया , भारतीय टीम लगातार दूसरे स्थान पर बना हुआ थी । आज भारतीय टीम डी गुकेश के बिना फिलीपींस के खिलाफ खेलने उतरा और प्रज्ञानन्दा के ड्रॉ और विदित गुजराती , अर्जुन एरिगासी और पेंटाला हरीकृष्णा की जीत के दम पर 3.5-0.5 से जीत दर्ज करते हुए 15 मैच अंको के साथ रजत पदक अपने नाम करने में कामयाब रही । उज्बेकिस्तान 14 मैच अंको के साथ कांस्य पदक जीतने में सफल रहा ।

PunjabKesari

महिला वर्ग में भारत नें कोनेरु हम्पी को विश्राम दिया और हरिका , द्रोणावल्ली,वैशाली रमेशबाबू , वन्तिका अग्रवाल और सविता श्री की जीत के साथ कोरिया को 4-0 से मात दी और टीम 15 मैच अंको के साथ रजत पदक जीतने में कामयाब रही , चीन 17 मैच अंको के साथ स्वर्ण तो कज़ाकिस्तान 13 मैच अंको के साथ कांस्य पदक जीतनें सफल रहा ।

PunjabKesari