Sports

कोलंबो : भारत अंडर-19 और बंगलादेश अंडर-19 टीमों के बीच एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारत का सेमीफाइनल में श्रीलंका और बंगलादेश का अफगानिस्तान के साथ मुकाबला होना था। लेकिन दोनों ही सेमीफाइनल मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ गए और मैच बिना टॉस हुए रद्द करने का फैसला करना पड़ा। बारिश के कारण मैच रद्द होने से ग्रुप चरण में अंक तालिका में शीर्ष पर मौजूद रहने के कारण भारत और बंगलादेश फाइनल में पहुंच गए। 

भारत और बंगलादेश ने अपने-अपने ग्रुप के सभी तीन मुकाबले जीते थे जिसका उन्हें यहां फायदा मिला और दोनों टीमें बिना एक भी गेंद खेले सीधे फाइनल में पहुंच गईं। भारत ने ग्रुप ए में कुवैत को सात विकेट से, पाकिस्तान को 60 रन और अफगानिस्तान को तीन विकेट से हराया था। बंगलादेश ने ग्रुप बी में यूएई और नेपाल को छह विकेट से जबकि श्रीलंका को 42 रन से पराजित किया था। भारत और बंगलादेश अंडर-19 टीमों के बीच एशिया कप का फाइनल 14 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा।