Sports

नई दिल्ली : भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने केंद्र सरकार द्वारा चीनी एप को बैन किए जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर की खिंचाई करने शुरू कर दी। वार्नर कोरोना वायरस काल के कारण जब क्रिकेट नहीं खेला जा रहा तो टिकटॉक पर खूब सक्रिय थे। वार्नर टिकटॉक पर अपने बच्चों के साथ कई फनी वीडियोज डालते रहते हैं। वार्नर को कई बार भारतीय गानों पर भी डांस करते हुए देखा गया। 

Ashwin pulled David Warner after Tiktok was banned, said - 'Appo Anwar'
लेकिन अब टिकटॉक पर बैन के बाद डेविड वार्नर अपने भारतीय प्रशंसकों का प्यार न मिलने से निराश होंगे। इसी पर अश्विन ने अपने ट्विटर अकाऊंट पर पोस्ट डाली। इसमें उन्होंने लिखा- अप्पो अनवर? डेविड वार्नर। दरअसल अप्पो अनवर दक्षिण भारत के सुपरस्टार एक्टर रजनीकांत की 1995 में आई तमिल फिल्म बाशा का एक डायलॉग है जिसका मतलब है- सो, अब डेविड वार्नर आगे क्या करने जा रहे हैं?


बता दें कि केंद्र सरकार ने नेशनल सिक्योरिटी को खतरा मानते हुए कुल 59 चीनी एप को बैन कर दिया था। इससे टिकटॉक के अलावा, वीचैट, यूसी ब्राउजर, माईआई कम्युनिटी, शेयर ईट, क्लब फैक्टरी, बैडू, बिगो लाइव आदि एप भी बंद हो गए हैं।