Sports

मालमो , स्वीडन ( निकलेश जैन ) विश्व के शीर्ष 10 खिलाड़ियों में शामिल होने और देश के नंबर एक खिलाड़ी बनने के बाद भारत के अर्जुन एरिगैसी को दुनिया के कई बड़े टूर्नामेंट में अब लगातार मौका मिल रहा है और अब अर्जुन को दुनिया के प्रतिष्ठित सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट में से एक तेपे सिगमन शतरंज के 29वें संस्करण में फिर से खेलने का मौका मिलने जा रहा है । तेपे सिगमन टूर्नामेंट हमेशा से खिलाड़ियों के मिश्रण के लिए प्रसिद्ध रहा है और इस बार भी अनुभवी और युवा खिलाड़ियों को हम एक साथ खेलते देखेंगे । लगातार तीसरी बार इस टूर्नामेंट में खेलने जा रहे अर्जुन के अलावा पिछले विजेता – फीडे के पीटर स्विड्लर, निल्स ग्रांडेलियस (स्वीडन) और विंसेंट केमर (जर्मनी) 29वें संस्करण में वापसी करेंगे।

वहीं उनके साथ वर्तमान महिला विश्व चैंपियन - वेनजून जू (चीन), पूर्व विश्व रैपिड चैंपियन - नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव (उजबेकिस्तान), चार बार के यूक्रेन चैंपियन - अंतोन कोरोबोव, और वर्तमान विश्व जूनियर चैंपियन - मार्क एंड्रिया मौरिज़्जी (फ्रांस) खेलते हुए नजर आएंगे ।

कुल सात राउंड के इस टूर्नामेंट का आयोजन 27 अप्रैल से 3 मई 2024 तक स्वीडन के माल्मो में आयोजित किया जाएगा।