Sports

बनयाह , सर्बिया ( निकलेश जैन ) यूरोपियन क्लब शतरंज कप 2024 में आखिरकार वह लम्हा आ  ही गया जिसकी भनक दुनिया भर के शतरंज प्रेमियों को पिछले कुछ माह से नजर आ रही थी , अर्जुन नें जब इस साल अप्रैल में पहली बार 2756 रेटिंग एक साथ दुनिया के शीर्ष 10 खिलाड़ियों में नौवे स्थान पर जगह बनाई थी तभी से उनके प्रसंशक उनसे 2800 क्लब में शामिल होने की उम्मीद कर रहे थे । यूरोपियन क्लब कप के पांचवें में अर्जुन नें पांचवें राउंड में रूस के दिमित्री आन्द्रेकिन को पराजित करते हुए अपनी लाइव रेटिंग को 2802 पर पहुंचा दिया है ।

PunjabKesari

आने वाले कुछ दिनो में ही अर्जुन भारत के चेन्नई में होने वाले चेन्नई ग्रांड मास्टर्स शतरंज में भाग लेने जा रहे है ,अर्जुन के सामने एक और बड़ा इतिहास इंतजार कर रहा है और वह है फीडे कैंडिडैट में जगह बनाना, अर्जुन फिलहाल वर्तमान फीडे सर्किट में 102 अंको के साथ सबसे आगे चल रहे है और अगर वह चेन्नई ग्रांड मास्टर्स में बेहतरीन खेल दिखाते है तो वह कैंडिडैट में जगह बनाने का इतिहास भी बना सकते है । PunjabKesari

हालांकि यूएसए के फबियानों करूआना इस दौड़ में उनके बेहद करीब है और यूएसए चैंपियनशिप जीतकर वह भी 95 अंको पर पहुँच गए है पर जिस तरह से अर्जुन खेल रहे है कैंडिडैट में उनका पहुँचना भी एक औपचारिकता नजर आता है ।

इतिहास की बात करे तो अब तक मैगनस कार्लसन नें 2014 में 2889 अंक हासिल किए थे और यह आज भी  विश्व रिकॉर्ड है , उनके बाद गैरी कास्पारोव 2856 (वर्ष 2000) , फबियानों करूआना  2851 (वर्ष 2014) , लेवोन अरोनियन 2835 (वर्ष 2014), वेसलिन टोपालोव 2826 (वर्ष 2015), ममेद्यारोव 2826 (वर्ष 2018), वेसली सो 2824 (वर्ष 2017) विश्वनाथन आनंद 2820 (वर्ष 2011), मकसीम लागरेव 2819 (वर्ष 2016), हिकारु नाकामुरा 2819 (वर्ष 2015), व्लादिमीर क्रामनिक 2817 (वर्ष 2016), डिंग लीरेन 2816 (वर्ष 2018), अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक 2813 (वर्ष 2015), अलीरेजा फिरौजा 2804 (वर्ष 2021), अनीश गिरि 2802 (वर्ष 2015)

PunjabKesari

और अब अर्जुन एरीगैसी 2802 (वर्ष 2024) कुल 16 खिलाड़ियों नें  अब तक यह कारनामा किया है , लेकिन रोचक बात यह है की इनमें से अब तक सिर्फ मैगनस कार्लसन और गैरी कास्पारोव ही ऐसे खिलाड़ी रहे है जो 2800 रेटिंग पार करने के बाद कभी भी इससे नीचे नहीं आए ।

PunjabKesari

तो अब देखना ये होगा की अर्जुन क्या इस रेटिंग को लगातार और बेहतर करते हुए कितना आगे का सफर तय करते है ।