Sports

धर्मशाला ( निकलेश जैन ) 44वे फीडे शतरंज ओलंपियाड के आयोजन के ठीक पहले शुरू हुई शतरंज मशाल का सफर कुछ दिन पहले दिल्ली से शुरू हुआ था जब दिल्ली के इन्दिरा गांधी इंडोर स्टेडियम से रविवार को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नें शतरंज ओलंपियाड के 44वें सत्र से पहले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की पहली मशाल रिले को हरी झंडी दिखाई। शतरंज ओलंपियाड का आयोजन महाबलीपुरम में 28 जुलाई से 10 अगस्त तक किया जाएगा। शतरंज की अंतरराष्ट्रीय संचालन संस्था फिडे ने पहली बार मशाल रिले का आयोजन किया है जो ओलंपिक परंपरा से प्रेरित है। मशाल 40 दिन में 75 शहरों से गुजरकर चेन्नई के समीप महाबलीपुरम पहुंचेगी। दिल्ली के लाल किले से होते हुए यह मशाल , लद्दाख ,श्रीनगर ,जम्मू ,धर्मशाला और शिमला का सफर तय कर चुकी है 

PunjabKesari

इसी क्रम में कल ये मशाल धर्मशाला पहुंची जहां केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर नें इसका स्वागत किया और आगे के लिए रवाना करते हुए ग्रांड मास्टर दीप सेन गुप्ता को सौपा 

इसके बाद यह मशाल शाम को शिमला पहुंची

जहां हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इसका स्वागत किया और आगे लिए रवाना किया