Sports

वाई कान जी ,नीदरलैंड ( निकलेश जैन ) शतरंज का विम्बलडन कहे जाने वाले टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज के 85वे संस्करण का खिताब जीतकर अनीश नें अपना सपना तो पूरा किया ही साथ ही वह विश्व रैंकिंग में 2780 अंको के साथ पांचवें स्थान पर भी पहुँच गए पर अब साथ ही वह फीडे शतरंज लीडरबोर्ड में भी सबसे आगे निकल गए है ।  दरअसल विश्व शतरंज संघ द्वारा फीडे कैंडिडैट चयन में हुए बदलाव के चलते अब दुनिया के कई सुपर ग्रांड मास्टर इंटरनेशनल टूर्नामेंट जीतने पर खिलाड़ी को अंक मिल रहे है और पूरे वर्ष इसमें सबसे बेहतर करने वाले खिलाड़ी को फीडे कैंडिडैट में सीधे प्रवेश मिलेगा । इससे पहले रिल्टन कप इंटरनेशनल का खिताब जीतकर भारत के प्रणेश इसमें सबसे आगे थे । टाटा स्टील मास्टर्स के बाद अब अनीश गिरि 27 अंको के साथ पहले स्थान पर है जबकि उज्बेकिस्तान के युवा ग्रांड मास्टर नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव 20.25 अंको के साथ दूसरे तो नॉर्वे के मेगनस कार्लसन तीसरे स्थान पर चल रहे है । यूएसए के वेसली सो, जर्मनी के अलेक्ज़ेंडर डॉनचेंकों , यूएसए के फबियानों करूआना , ईरान के परहम मघसूदलू ,टर्की के यिलमाज मुस्तफा ,उज्बेकिस्तान के जावोखिर सिंदारोव और ईरान के अमीन तबातबाई भी फिलहाल शीर्ष 10 में शामिल है ।

FIDE Circuit race top 10 as of January 31, 2023

1

Giri, Anish

2780

NED

27.00

2

Abdusattorov, Nodirbek

2734

UZB

20.25

3

Carlsen, Magnus

2852

NOR

20.25

4

So, Wesley

2766

USA

16.20

5

Donchenko, Alexander

2654

GER

13.33

6

Caruana, Fabiano

2766

USA

12.15

7

Maghsoodloo, Parham

2728

IRI

12.15

8

Yilmaz, Mustafa

2629

TUR

10.66

9

Sindarov, Javokhir

2661

UZB

9.33

10

Tabatabaei, Amin

2677

IRI

8.00