Sports

नई दिल्ली : श्रीलंका के ऑलराऊंडर एंजैलो मैथ्यूस ने इंगलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में 21 रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 6 हजार रन भी पूरे कर लिए। एंजैलो ऐसे समय क्रीज पर उतरे थे जब श्रीलंकाई टीम ने महज 25 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन उन्होंने सधी हुई पारी खेलते हुए श्रीलंका का स्कोर आगे बढ़ाया। मैथ्यूस श्रीलंका के लिए छह हजार रन बनाने वाले छठे क्रिकेटर बन गए हैं। देखें रिकॉर्ड-
12400 कुमार संगाकारा
11814 महेला जयवद्र्धने
6973 सनथ जयसूर्या
6361 अरविंद डीसिल्वा
6000+ एंजैलो मैथ्यूज

मैथ्यूज की आखिरी पांच टेस्ट पारियां
13 बनाम पाकिस्तान, कराची
19 बनाम पाकिस्तान, कराची
200 बनाम जिमबाब्वे, हरारे
64 बनाम जिमबाब्वे, हरारे
13 बनाम जिमबाब्वे, हरारे

बता दें कि एंथैलो टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका की ओर से मजबूत क्रिकेटर के तौर पर जाने जाते हैं। एंजैलो इंगलैंड टेस्ट पहले कुल 86 मैच खेल चुके हैं जिन्होंने 22 पर नाबाद रहते हुए उन्होंने 5981 रन बनाए। इसमें 10 शतक, 35 अर्धशतक भी शामिल हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 48.63 रही है।