Sports

खेल डैस्क : महिला बिश बैश लीग के दौरान क्रिकेट फैंस को अजब घटना देखने को मिली जब न्यूजीलैंड की क्रिकेटर अमेलिया केर ने हाथ में टॉवेल लिए थ्रो पकड़ ली। अंपायरों ने इसे गलत माना और उनकी टीम को पांच रन की पेनल्टी लगा दी। उक्त घटना ब्रिस्बेन हीट बनाम सिडनी सिक्सर्स में मैच के दौरान हुई। ब्रिस्बेन हीट पहले खेलते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बना चुकी थी। जवाब में जब सिक्सर्स ने 9 ओवर में 2 विकेट खोकर 70 से ज्यादा रन बना लिए थे तो यह घटना घट गई। 

 

दरअसल, अमेलिया ने 10वें ओवर की पहली गेंद एश्ले गार्डनर को फेंकी जिसे बैटर ने मिड ऑन की ओर धकेलकर एक रन ले लिया। मिड ऑन की ओर से जब फील्डर ने गेंद वापस फेंकी तो तब तक गेंद को औस से बचाने के लिए अमेलिया ने अपनी पायजामे में टंगा टॉवेल निकाल लिया था। उन्होंने हाथ में टॉवेल लिए ही थ्रो पकड़ ली और उसे साफ करने लगी। यह सब अंपायर ने देखकर उन्हें तुरंत ही रोक दिया। और पांच रन की पेनल्टी लगा दी। देखें वीडियो-