Sports

नॉर्वे ( निकलेश जैन ) भारत के नंबर 2 ग्रांड मास्टर पेंटाला हरिकृष्णा को एयरथिंग्स मास्टर्स शतरंज के दूसरे दिन भी कोई जीत हासिल नहीं हुई और खेले गए चार मुकाबलों मे उन्होने तीन मुक़ाबले ड्रॉ खेले जबकि उन्हे एक हार का सामना करना पड़ा है ,तो इस तरह कुल मिलाकर अब तक हुए आठ मुकाबलों मे उन्होने  7 ड्रॉ खेले है । भारत के पेंटाला हरिकृष्णा अब तक सात ड्रॉ के साथ 3.5 अंक बना सके है और दसवें स्थान पर चल रहे है और अब उन्हे आखिरी दिन शीर्ष 8 मे जाने के लिए 3 मैच मे से 2 अंक बनाने होंगे 

दिन की शुरुआत हुई सेमी स्लाव ओपनिंग मे नीदरलैंड के अनीश गिरि के खिलाफ काले मोहरो से हरिकृष्णा को पहली हार का सामना करना पड़ा तो दूसरे मैच मे  उनके सामने थे रूस के दिग्गज ग्रांड मास्टर अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक जिन्होने सिसिलियन डिफेंस मे एक मुश्किल लग रही बाजी हरिकृष्णा के खिलाफ ड्रॉ करा ली

अमेरिका के ब्लिट्ज़ नंबर 1 नाकामुरा के खिलाफ काले मोहरो से खेलते हुए हरिकृष्णा नें इस बार कारो कान ओपनिंग का सहारा लिया और एक अच्छा ड्रॉ निकाला और इसके बाद अंतिम मुक़ाबला आया जिसमें ओपन सिसिलियन मे हरिकृष्णा एक अच्छी लग रही स्थिति मे भी आधा अंक ही बना सके ।

। अब आखिरी दिन जब उनके सामने लेवोन अरोनियन ,वेसली सो और तिमूर रद्जाबोव होंगे तब उन्हे किसी भी कीमत पर एक जीत चाहिए होगी तभी वह प्ले ऑफ मे जगह बना सकते है

PunjabKesari