Sports

शारजाह : अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका से पहली बार वनडे सीरीज जीत ली है। रहमानउल्लाह गुरबाज (105) की शतकीय और अजमतउल्लाह ओमरजई की तूफानी (नाबाद 86) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 311 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 134 रन पर ऑलआऊट हो गई। राशिद खान इस दौरान शानदार रहे। उन्होंने 19 रन देकर 5 विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका ने पहले वनडे भी 6 विकेट से गंवा दिया था। पहले खेलते हुए अफ्रीका की टीम 105 रन पर ही ऑलआऊट हो गई थी। जवाब में अफगानिस्तान ने चार विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली थी।


अफगानिस्तान : 311/4 (50 ओवर)
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रहमानउल्लाह गुरबाज और रियाज हसन ने पहले विकेट के लिए 88 रन जोड़े। 18वें ओवर में एडम मारक्रम ने रियाज हसन (29) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। रहमत शाह ने रहमानउल्लाह गुरबाज के साथ दूसरे विकेट के लिए 99 रन जोड़े। रहमत शाह ने 50 रन बनाए। ओमरजई ने 50 गेंदों में पांच चौके और छह छक्के लगाते हुए (नाबाद 86)रनों की पारी खेली। रहमानउल्लाह गुरबाज ने 110 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्के लगाते हुए (105) रन बनाए। अफगानिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट पर 311 का स्कोर खड़ा किया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एन्गिडी, नांद्रे बर्गर,एन पीटर और एडन मारक्रम ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।


अफगानिस्तान : 134/10 (34.2 ओवर)
टेम्बा बावुमा के साथ टोनी ओपनिंग पर आए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 14 ओवर में ही 73 रन जोड़े। टेम्बा ने 47 गेंदों पर 38 रन बनाए जबकि टोनी ने 44 गेंदों पर 31 रन बनाए। रीजा ने 17 रन बनाकर स्कोर आगे बढ़ाया लेकिन एडेन मार्करम के 21 रन पर आऊट होते ही दक्षिण अफ्रीका की टीम बिखर गई। अफ्रीकी मध्यक्रम में ट्रिस्टन स्टब्स ने 5, काइल ने 2, वियान मुल्डर ने 2, ब्योर्न ने 0, पीटर ने 5 तो लुंगी ने 3 रन बनाए। अफगानिस्तान के लिए राशिद खान ने 19 रन देकर 5 विकेट लिएजबकि खारोटे ने 26 रन देकर 4 विकेट लिए।


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
दक्षिण अफ्रीका :
रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोरजी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, ब्योर्न फोर्टुइन, नंद्रे बर्गर, नकाबा पीटर, लुंगी एनगिडी।
अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), रियाज हसन, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, राशिद खान, नांगेयालिया खारोटे, अल्लाह गजनफर, फजलहक फारूकी।