Sports

कुआलालंपुर : भारतीय गोल्फर अदिति अशोक (Aditi Ashok) मलेशिया लेडीज ओपन के आखिरी दौर में रविवार को यहां तीन ओवर 75 का कार्ड खेलने के बाद संयुक्त रूप से 63वें स्थान पर रही। एलपीजीए (लेडीज प्रोफेशनल गोल्फ एसोसिएशन) के इस टूर्नामेंट में अदिति के प्रदर्शन में काफी उतार-चढाव रहा।

अदिति ने पहले दौर में पांच अंडर 67 का स्कोर किया था इसके बाद उन्होंने 80 का कार्ड खेला। वह तीसरे दौर में चार अंडर 68 के स्कोर से वापसी करने सफल रही लेकिन चौथे दौर में इस लय को गंवा बैठी। उनका कुल स्कोर दो ओवर 290 का रहा।

फ्रांस की सेलिना बोउटियर (70-64-69-64) रिकॉर्ड नौ होल के प्लेऑफ के बाद इस टूर्नामेंट की विजेता बनी। बोउटियर और अथैया थिटिकुल (70-64-69-64) 21 अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर थे। इसके बाद विजेता का फैसला प्ले ऑफ से हुआ।