Sports

कजान (रूस) : भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी अदिति भट्ट और रोहन गुरबानी ने बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए बुधवार को प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की। अदिति ने 13वीं वरीयता प्राप्त थाईलैंड की अतित्या पोवानोन को महिला एकल के चुनौतीपूर्ण मुकाबले में 14-21, 21-14, 22-20 से हराया। रोहन ने आस्ट्रिया के निकोलस रूडोल्फ को महज 23 मिनट में 21-7, 21-16 से शिकस्त दी। अगले दौर में अदिति का सामना चौथी वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया की पुतरि कुसुमा वरदानी से होगा जबकि रोहन के सामने चीन के रेन चेंग मिंग की चुनौती होगी।

गुजरात के तसनीम मीर और तृषा हेगड़े को हालांकि हार का सामना करना पड़ा। मीर को 12वीं वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे के हंग एन-त्जु से 13-21, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा, जबकि तृषा हंगरी की छठी वरीयता प्राप्त विवियन सैंडोराजी से 16-21, 12-21 से हार गई। उन्नति बिष्ट का अभियान भी हार के साथ समाप्त हुआ। शीर्ष वरीय फिटयोपोर्न चियावन ने भारतीय खिलाड़ी को 21-12, 21-7 से मात दी। सतीश कुमार करूणाकरण का अभियान भी पुरूष एकल में हांगकांग के जैसन गुनावान से 17-21 12-21 से हार कर खत्म हुआ।

करूणाकरण को हालांकि दोहरा झटका लगा क्योंकि वह युगल मुकाबले को भी हार गए। उनकी और राम्या वेंकटेश की मिश्रित युगल जोड़ी को चीनी ताइपे की यु शेंब पो और तुंग सियू-तोंग की जोड़ी ने दूसरे दौर के मुकाबले में 22-20, 21-17 से हराया। ईशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो की जोड़ी भी लय बरकरार नहीं रख सकी। उन्हें तीसरे दौर के मिश्रित युगल मुकाबले में इंडोनेशिया के शीर्ष वरीय लियो रोली कार्नांडो और इंदा कह्या सारी जमील की जोड़ी ने 20-22, 21-16, 21-17 से हराया।