Sports

नई दिल्ली: भारत के इकलौते ओलंपिक स्वर्ण पदक (व्यक्तिगत) विजेता अभिनव बिंद्रा ने कहा है कि कोविड 19 महामारी के चलते उनके दोनों संगठनों में स्टाफ में कटौती नहीं की जाएगी । कोविड 19 के चलते दुनिया भर में भारी मंदी की आशंका जताईजा रही है।

बिंद्रा ने ट्वीट किया, ‘भारत कोविड 19 महामारी से जूझ रहा है। मैं बहुत ज्यादा करने का दावा तो नहीं करता लेकिन इस अनिश्चितता के बावजूद मैं वादा करता हूं कि अपनी टीम के साथ डटा रहूंगा। जब तक हो सकेगा मैं करता रहूंगा। जब तक हम अपने मरीजों, खिलाड़ियों और क्लाइंट्स की मदद करने को लौट नहीं जाते।' बिंद्रा दो संगठन अभिनव बिंद्रा फाउंडेशन और फेसिलिटी फॉर फिजिकल एक्सीलैंस चलाते हैं जिसके भारत में कई केंद्र हैं।