Sports

खेल डैस्क : क्रिकेट विश्व कप 2023 के तहत राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान के ओपनर अब्दुल शफीक ने शतक जड़ा दिया। वह भारत की धरती पर विश्व कप के दौरान शतक जड़ने वाले पहले प्लेयर भी बन गए हैं। यही नहीं अब्दुल शफीक (Abdul Shafiq) ने जबरदस्त कौशल दिखाते हुए 103 गेंदों पर 10 चौके और तीन छक्कों की मदद से 113 रन बनाए। 


विश्व कप डैब्यू में शतक लगाने वाले पाक प्लेयर
अब्दुल शफीक 113 बनाम श्रीलंका, 2023
मोहसिन खान 82 बनाम श्रीलंका, 1983
असद शफीक 78* बनाम ज़िम, 2011
रमिज रजा 76 बनाम श्रीलंका, 1987
उमर अकमल 71 बनाम केन, 2011
मोहम्मद रिजवान 68 बनाम नेट, 2023
सऊद शकील 68 बनाम नेट, 2023

 

PAK vs SL, Abdul Shafiq, cricket news, sports, Cricket world cup 2023, Pakistan vs Sri lanka, अब्दुल शफीक, क्रिकेट विश्व कप 2023, पाकिस्तान बनाम श्रीलंका


विश्व कप में शतक बनाने वाले सबसे युवा पाकिस्तानी खिलाड़ी
23 वर्ष 195 दिन - इमाम-उल-हक बनाम बांग्लादेश, लॉर्ड्स, 2019
23 दिन 324 दिन - अब्दुल्ला शफीक बनाम श्रीलंका, हैदराबाद, 2023
24 वर्ष 192 दिन - सलीम मलिक बनाम श्रीलंका, फैसलाबाद, 1987
24 वर्ष 254 दिन - बाबर आजम बनाम न्यूजीलैंड, बर्मिंघम, 2019


मैच की बात करें तो हैदराबाद के मैदान पर श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 9 विकेट खोकर 344 रन बनाए थे। ओपनर कुसल परेरा के 0 पर आऊट होने के बाद पाथुम निसांका के 51 तो कुसल मेंडिस के 122 रन की बदौलत श्रीलंका ने अच्छी शुरूआत की। कुसल ने 77 गेंदों पर 14 चौके और 6 छक्कों की मदद से 122 रन बनाए। इसके बाद समरविक्रमा ने 89 गेंदों पर 108 रन बनाकर स्कोर 344 तक पहुंचाया। पाक गेंदबाज हसन अली ने 71 रन देकर 4 विकेट लिए। जबकि हैरिस राऊफ को 2 विकेट मिले।

 

PAK vs SL, Abdul Shafiq, cricket news, sports, Cricket world cup 2023, Pakistan vs Sri lanka, अब्दुल शफीक, क्रिकेट विश्व कप 2023, पाकिस्तान बनाम श्रीलंका


जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तान टीम को इमाम उल हक (12) और बाबर आजम (10) के रूप में जल्दी झटका लग गया था लेकिन इसके बाद अब्दुल शफीक ने मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर स्कोर आगे बढ़ाया। शफीक ने 103 गेंदों पर 113 रन बनाए तो रिजवान ने 97 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। 


दोनों टीमों की प्लेइंग 11 
पाकिस्तान : अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।
श्रीलंका : पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका।