Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मध्यम क्रम के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ नाबाद 73 रन की शानदार पारी खेलते हुए टीम को जीताने में अहम योगदान दिया। डिविलियर्स को इस शानदार पारी के बाद मैन ऑफ द मैच अवार्ड से भी नवाजा गया जिसके बाद वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवार्ड पाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। इससे पहले ये रिकाॅर्ड यूनिवर्स बाॅस कहे जाने वाले क्रिस गेल के नाम था। 

डिविलियर्स ने कोलकाता के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए 22वां मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीता और इस मामले में पहले नम्बर पर आ गए हैं। इससे पहले क्रिस गेल आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा 21 मैन ऑफ द मैच अवार्ड पाने वाले खिलाड़ी थी। इस लिस्ट में तीसरा नम्बर भारतीय टीम के धमाकेदार ओपनर रोहित शर्मा हैं जिन्हें अब तक 18 बार ये अवार्ड मिल चुका है। 

PunjabKesari

आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक मैन ऑफ द मैच अवार्ड्स पाने वाले खिलाड़ी 

एबी डिविलियर्स : 22
क्रिस गेल : 21
रोहित शर्मा : 18
डेविड वार्नर : 17
एमएस धोनी : 17
शेन वॉटसन : 16 

गौर हो कि बैंगलोर ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए थे। लेकिन इसके जवाब में उतरी कोलकाता बैंगलोर के गेदबाजों के आगे बेबस दिखाई दी और मात्र 112 रन ही बना सकी तथा 82 रन से बड़ी हार का सामना करना पड़ा।