Sports

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): केन विलियमसन की शतकीय पारी की बदौलत आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के लीग मैच में बुधवार को न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 4 विकेट से हराकर जीत हासिल की। ऐसे में साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने मैच में ऐसी गलती की जिसके चलते उनको ये मैच गवाना पड़ गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

दरअसल, दक्षिण अफ्रीका ने फिरकी गेंदबाज इमरान ताहिर द्वारा फेंके गए 38वें ओवर में दक्षिण अफ्रीका ने तीन मौके गंवाए। ताहिर की गेंद पर विलियमसन गेंद को स्क्वायर पर कट करना चाहते थे। लेकिन वे चूक गए और गेंद सीधा विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के पास चली गई। ताहिर ने अंपायर से कैच की अपील की लेकिन अंपायर नाइजिल लौंग ने इसे ख़ारिज कर दिया। ताहिर रिव्यू लेना चाहते थे लेकिन डी कॉक इस से सहमत नहीं थे और उन्होंने रिव्यू नहीं लिया। बाद में रीप्ले में देखा गया कि विलियमसन के बल्ले से मोटा एज लगा था और अगर दक्षिण अफ्रीका डेब्यू ले लेती तो विलियमसन आउट हो जाते। ये निर्णय दक्षिण अफ्रीका को बहुत महंगा पड़ा और टीम मैच गवा बैठी।