Sports

स्पोर्ट्स डैस्क : आईपीएल 2023 में बल्लबाजों का बल्ला खूब रन बरसा रहा है। इस सीजन में कईयों ने बड़ी पारियां खेलीं, लेकिन अभी तक हो चुके 15 मैचों में किसी भी बल्लेबाज द्वारा शतक निकलता नहीं देखने को मिला। हालांकि, पंजाब किंग्सस के कप्तान शिखर धवन के पास मौका था, जब उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच खेला, लेकिन वह 1 रन से शतक लगाने से चूक गए। 

धवन अकेले ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं, जो आईपीएल में शतक लगाने से चूके हैं। बल्कि अभी तक 8 खिलाड़ी एक रन से शतक पूरा करने से चूके हैं। विराट कोहली के बाद से कई बार 99 के व्यक्तिगत स्कोर पर बल्लेबाज नाबाद रह चुके हैं या फिर आउट हो गए हैं। वहीं क्रिस गेल दो बार 99 पर आउट हुए थे। आईपीएल की शुरूआत 2008 में हुई थी, लेकिन विराट कोहली पहले बल्लेबाज थे जो एक रन से शतक पूरा करने से चूके थे। 2013 में आरसीबी के लिए खेलते हुए कोहली 99 रन दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ एक मैच में आउट हो गए थे। 

PunjabKesari

IPL में 99 के स्कोर पर आउट या नाबाद रहने वाले खिलाड़ी-

99, विराट कोहली (RCB) बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स- 2013
99* सुरेश रैना (CSK) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद- 2013
99 पृथ्वी शॉ (DC) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स- 2019
99 क्रिस गेल (Punjab Kings) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 2019
99 ईशान किशन (MI) बनाम आरसीबी- 2020
99 क्रिस गेल (Punjab Kings) बनाम राजस्थान रॉयल्स- 2020
99* मयंक अग्रवाल (Punjab Kings) बनाम दिल्ली कैपिटल्स- 2021
99 ऋतुराज गायकवाड़ (CSK) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद- 2022
99* शिखर धवन (Punjab Kings) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद- 2023