Sports

नई दिल्ली : सीपीएल में खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने प्रवीण तांबे 48 साल की उम्र में भी मैदान पर खूब जलवे दिखा रहे हैं। प्रवीण ने बीते दिनों सेंट किट्स एंड नेविस टीम के खिलाफ डाइव लगाकर शानदार कैच तो पकड़ा ही साथ ही साथ किफायती गेंदबाजी भी की। देखें तांबे का अब तक का सीपीएल में प्रदर्शन-
1/15 बनाम जॉक्स 
1/12 बनाम जॉक्स 
1/9 बनाम सेंट किट्स एंड नेविस

48 year old Cricketer Pravin Tambe, Pravin Tambe, cricket news in hindi, sports news, Proficient copper caught, CPL, CPL 2020, CPL T20, Cricket

प्रवीण ने बीते दिन ही सेंट किट्स एंड नेविस के खिलाफ खेले गए मैच में बेन डंक का डाइव लगाकर कैच पकड़ा। हुआ यूं कि लैग स्पिनर फवाद अहमद की एक गेंद पर डंक ने रिवर्स स्विप करने की कोशिश की थी। बॉल ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और थर्ड मैन की ओर चली गई। वहां पहले से मुस्तैद खड़े तांबे ने डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ लिया। देखें वीडियो-

बता दें कि प्रवीण तांबे ने आईपीएल में 33 मैच खेले हैं और इनमें वह 28 विकेट निकालने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने पहली बार 2013 सीजन में राजस्थान रॉयल्स की ओर से आईपीएल के मैदानों पर कदम रखा था।