Sports

हैदराबाद ( निकलेश जैन ) भारत की 37वीं राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप का समापन आज यहाँ जीएमसी इंडोर स्टेडियम में सम्पन्न हुआ जिसमें मध्य प्रदेश के माधवेन्द्र प्रताप शर्मा नें बालक और वर्ग और केरला की दिवी बीजेश नें बालिका वर्ग का राष्ट्रीय खिताब अपने नाम कर लिया ।

बालक वर्ग में दूसरे वरीय खिलाड़ी माधवेन्द्र नें कुल खेले गए 11 राउंड में 10 अंक बनाते हुए राष्ट्रीय स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया , इस दौरान उन्होने पहले लगातार 9 मुक़ाबले जीते और उसके बाद अंतिम दो मुक़ाबले ड्रॉ खेलेते हुए अपना दूसरा राष्ट्रीय खिताब अपने नाम कर लिया , माधवेन्द्र नें इससे पहले 2022 में राष्ट्रीय अंडर 9 का खिताब भी अपने नाम किया था और अगले ही वर्ष 2023 में एशियन अंडर 10 स्पर्धा का खिताब भी अपने नाम किया था । इसी वर्ष सम्पन्न हुई नेशनल अंडर 19 स्पर्धा में भी उन्होने चौंथा स्थान हासिल करते हुए सभी को बेहद प्रभावित किया था । बालक वर्ग में 9.5 अंक बनाकर महाराष्ट्र के आदविक अग्रवाल नें दूसरा और तमिलनाडु के आरव ए नें तीसरा स्थान हासिल किया ।

बालिका वर्ग में चौंथी वरीय केरल की दिवी बीजेश नें 9.5 अंक बनाकर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर राष्ट्रीय अंडर 11 आयु वर्ग के बालिका का खिताब अपने नाम किया जबकि 9.5 ही अंक बनाने वाली प्रतीति बोरदोलोई टाईब्रेक के आधार पर दूसरे स्थान पर रही जबकि कर्नाटका की आदया गोवदा 9 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर रही ।