Sports

वाई कान ज़ी ,नीदरलैंड ( निकलेश जैन ) शतरंज का विम्बलडन कहे जाने वाले टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज के 85वें संस्करण में पहले ही भारत के पहली बार तीन खिलाड़ी डी गुकेश, अर्जुन एरिगासी और आर प्रज्ञानन्दा नजर आने वाले है पर साथ ही यह तीसरा मौका होगा जब चैलेंजर वर्ग में भारत से कोई महिला खिलाड़ी भी खेलती नजर आएंगी । भारत की आर वैशाली यह कारनामा करने वाली कोनेरु हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली  भारतीय महिला खिलाड़ी बन जाएंगी । वैसे भारत की तानिया सचदेव और सौम्या स्वामीनाथन इससे पहले टाटा स्टील सी ग्रुप का हिस्सा रह चुकी है । बड़ी बात यह है की वैशाली के अलावा चैलेंजर वर्ग में सिर्फ एक और महिला खिलाड़ी मेजबान नीदरलैंड की एलिना रोबर्स होंगी जबकि उनके अलावा 12 पुरुष खिलाड़ी होंगे । अन्य खिलाड़ियों में ईरान के अमीन तबातबाई, यूएई के सलेम सालेह , उज्बेकिस्तान के सिंदारोव जावोखिर ,स्लोवाकिया के जेरगुस पेखाक ,जर्मनी के अलेक्ज़ेंडर डोनचेंकों , नीदरलैंड के इर्विन अमी , मैक्स वरमेरदम और थॉमस बीर्ड्सेन ,भारत के अधिबन भास्करन ,टर्की के यिलमाज मुस्तफा , ब्राज़ील के लुईस पाउलो और यूएसए के अभिमन्यु मिश्रा भाग लेंगे ।  13 जनवरी से शुरू हो रही इस प्रतियोगिता में  खिलाड़ी राउंड रॉबिन आधार पर 13 राउंड खेलेंगे ।