मोंटी कार्लो, मोनोको ( निकलेश जैन) फीडे महिला कैंडिडैट शतरंज टूर्नामेंट के पूल ए में भारत की शीर्ष खिलाड़ी ग्रांड मास्टर कोनेरु हम्पी नें उक्रेन की एना मुजयचूक के खिलाफ क्वाटर फाइनल के तीसरे मुक़ाबले मे बाजी ड्रॉ खेलते हुए 2-1 से बढ़त बना ली है और अब अगर अंतिम राउंड मे काले मोहरो से वह बाजी ड्रॉ भी खेलती है तो उनका सेमी फाइनल पहुँचना तय है। वहीं अगर एना को वापसी करनी है तो उन्हे हर हाल में अंतिम मुक़ाबला जीतना होगा और तभी मैच टाईब्रेक तक पहुंचेगा ।
तीसरे राउंड में सफ़ेद मोहरो से खेल रही हम्पी नें क्यूजीडी ओपनिंग में शुरुआत से ही वजीर की अदला बदली करते हुए एंडगेम की तरफ खेल को मोड़ दिया और काफी कोशिश करने के बाद भी एना कोई बढ़त हासिल नहीं कर पायी और 42 चालों बाद अंततः दोनों खिलाड़ी अंक बांटने पर सहमत हो गयी । अब अंतिम राउंड में एना के पास सफ़ेद मोहरो से एक आक्रामक खेल की उम्मीद होगी क्यूंकी उनके पास जीतने के सिवाय कोई चारा नहीं है । वही दूसरे क्वाटर दूसरे क्वाटर फाइनल में चीन की ग्रांड मास्टर लेई टिंगजे नें उक्रेन की ग्रांड मास्टर मारिया मुजयचुक के खिलाफ लगातार दूसरी बाजी ड्रॉ खेली और 2-1 से बढ़त बनाए रखी है ।