येरूशलम ,इज़राइल ( निकलेश जैन ) 2018 के फीडे विश्व शतरंज ओलंपियाड विजेता चीन नें एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय शतरंज में धमाकेदार वापसी करते हुए विश्व टीम शतरंज चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है । बड़ी बात यह रही की चीन अपने सभी प्रमुख खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में भी यह खिताब जीतने में कामयाब रहा । चीन की टीम नें फाइनल में उज्बेकिस्तान को लगातार दो मुकाबलों में 2.5-1.5 से पराजित करते हुए खियात्ब अपने नाम किया ,चीन के फाइनल मुक़ाबले जीतने में जिंसी बाई और ली डी नें मुख्य भूमिका निभाई ,इस प्रकार चीन स्वर्ण पदक तो उज्बेकिस्तान रजत पदक जीतने में कामयाब रहा ।
वहीं भारत कांस्य पदक का मुक़ाबला स्पेन से हार गया , दोनों के बीच हुए बेस्ट ऑफ 2 के मुक़ाबले 2-2 से बेनतीजा रहे और ऐसे में परिणाम टाईब्रेक से तय किया गया,जिसमें पहले बोर्ड पर विदित गुजराती को संटोस लताशा नें तो दूसरे बोर्ड पर निहाल सरीन को अंटोन डेविड नें पराजित करते हुए स्पेन को 3-1 से जीत दिला डी और पहली बार टीम चैंपियनशिप का कांस्य पदक जीत लिया ।