Sports

सेंट लुईस ,अमेरिका ( निकलेश जैन ) क्रेन्स कप इंटरनेशनल शतरंज चैंपियनशिप में पहले राउंड के मुक़ाबले तय हो गए है । भारत की विश्व नंबर 3 और वर्तमान विश्व रैपिड शतरंज चैम्पियन कोनेरु हम्पी के सामने अमेरिका की युवा खिलाड़ी करिसा यिप होंगी ,हम्पी सफ़ेद मोहरो से यह मुक़ाबला खेलेंगी तो भारत की विश्व नंबर 9 हरिका द्रोणावल्ली के सामने होंगी रूस की वर्तमान विश्व ब्लिट्ज शतरंज चैम्पियन लागनों काटेरयना ,हरिका काले मोहरो से यह मुक़ाबला खेलेंगी । मौजूदा विश्व चैम्पियन ( क्लासिकल ) चीन की जू वेंजून उक्रेन की अन्ना मुजयचूक का काले मोहरो से मुक़ाबला खेलेंगी । अन्य मुकाबलो में जॉर्जिया की नाना दगनिडजे सफ़ेद मोहरो से रूस की गुनिना वालेंटीना से तो रूस की पूर्व विश्व चैम्पियन अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टिनियुक सफ़ेद मोहरो से अमेरिका की इरिना कृष से मुक़ाबला खेलेंगी ।

तीन विश्व चैम्पियन की मौजूदगी से बढ़ा महत्व – प्रतियोगिता में मौजूदा क्लासिकल ,रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज चैम्पियन की मौजूदगी से प्रतियोगिता का स्तर साफ नजर आ रहा है । 9 राउंड की इस प्रतियोगिता में राउंड रॉबिन आधार पर सभी खिलाड़ी आपस में एक मुक़ाबला खेलेंगी । प्रतियोगिता की कुल पुरूष्कार राशि 1 लाख 80 हजार अमेरिकन डॉलर रखी गयी है । पहले स्थान पर आने वाले खिलाड़ी को 45,000 रुपेय तो अंतिम स्थान पर आने वाले खिलाड़ी को कम से कम 6000 डॉलर का पुरुष्कार दिया जाएगा ।