Sports

खेल डैस्क : अफगानिस्तान के ऑलराउंडर करीम जनत कभी भारत को नहीं भूल पाएंगे। भारत में उन्होंने केवल दो ही मैच खेले हैं। इस दौरान दो ओवर में ही उन्होंने 66 रन लुटा दिए हैं। इससे पहले जनवरी 2024 में बेंगलुरु में भारत के खिलाफ एक टी20 इंटरनेशनल में डैब्यू करते हुए जनत के एकमात्र ओवर में 36 रन दे दिए थे। भारतीय बल्लेबाजों ने उनकी बेतरतीब गेंदबाजी का फायदा उठाया और ताबड़तोड़ शॉट लगाए थे। इसके बाद उनपर अगला हमला अप्रैल 2025 में हुआ जब जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए जनत ने अपने अंतिम ओवर में 30 रन लुटा दिए। उक्त मुकाबला हाई स्कोरिंग रहा जिसमें राजस्थान को जीत मिली थी।


बहरहाल, जनत को आईपीएल मुकाबले में अकेले वैभव सूर्ववंशी ने ही पिटकर रख दिया। उनकी पहली गेंद पर स्वागत वैभव ने छक्का लगाकर किया। दूसरी गेंद जोकि करीम ने धीमी गति से फेंकी थी को बल्लेबाज ने बैकवर्ड प्वाइंट की ओर चौके के लिए भेज दिया। तीसरी गेंद पर वैभव ने फुलटॉस को डीप मिड विकेट की ओर घूमाकर 6 रन हासिल कर लिया। चौथी और पांचवीं गेंद पर करीम ने चौके दिए। आखिर गेंद उन्होंने स्लो फेंकी लेकिन पहले से तैयार खड़े सूर्यवंशी ने इसे डीप मिड विकेट की ओर दे मारा। वह 34 गेंदों पर 94 रन तक पहुंच गए। अगली ओवर में स्ट्राइक मिलते ही सूर्यवंशी ने राशिद की गेंद पर छक्का लगाकर अपना शतक पूरा कर लिया।

 

 

यह भी पढ़ें:-   RR vs GT : वैभव सूर्यवंशी का IPL में दूसरा सबसे तेज शतक, बने सबसे युवा प्लेयर

 

 

यह भी पढ़ें:-  पंजाब टीम के जीतने पर परांठे बनाकर खिलाती हैं प्रीति जिंटा ? सच आया सामने

 

 

यह भी पढ़ें:-  IPL के विस्तार की योजना, अब इस सीजन से होंगे 94 मैच, BCCI बना रहा योजना

 

 

 


इन महंगे स्पेल ने जनत की टी20 गेंदबाजी साख को जांच के दायरे में ला दिया है प्रशंसकों और विश्लेषकों ने मुश्किल परिस्थितियों में दबाव को संभालने की उनकी क्षमता पर सवाल उठा दिए हैं। अफगानिस्तान भविष्य की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार है और जनत आईपीएल में मजबूत वापसी की उम्मीद कर रहे हैं, ऐसे में 26 वर्षीय इस खिलाड़ी को एक विश्वसनीय डेथ बॉलर के रूप में अपनी प्रतिष्ठा हासिल करने के लिए अपनी लाइन और लेंथ को मजबूत करना होगा।


ऐसा रहा मुकाबला
लगातार 5 मैचों में हार के बाद आखिरकार राजस्थान रॉयल्स को जयपुर के मैदान पर जीत नसीब हो गई। राजस्थान के युवा प्लेयर वैभव सूर्यवंशी और जयसवाल ने इसे सच कर दिखाया। मुकाबले में राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर गुजरात को पहले बल्लेबाजी दी थी। शुभमन गिल के 50 गेंदों पर 84 तो जोस बटलर ने 50 रन बनाकर स्कोर 209 तक पहुंचा दिया। जवाब में खेलने उतरे जयसवाल और वैभव ने पहले विकेट के लिए 12 ओवर में ही 166 रन जोड़ दिए। वैभव 35 गेंदों पर शतक लगाने में सफल रहे जोकि आईपीएल में दूसरा सबसे तेज शतक है। आखिर में जयसवाल ने 70 तो रियान पराग ने 32 रन बनाकर टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी।