Sports

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) भारतीय ओलंपियाड स्वर्ण पदक विजेता टीम की सदस्य रही 18 वर्षीय महिला इंटरनेशनल मास्टर वन्तिका अग्रवाल नें 11वे शारजाह महिला इंटरनेशनल शतरंज ( ऑनलाइन ) मे उन्होने 10 वां स्थान हासिल किया है । भारत की ओर से वह सर्वश्रेष्ठ भारतीय खिलाड़ी रही । सबसे पहले उन्होने प्राइमरी स्टेज मे शीर्ष 25 मे जगह बनाकर फाइनल के लिए स्थान सुनिश्चित किया था । कुल 35 खिलाड़ियों के बीच खेले गए 9 राउंड मे उन्होने 4 जीत 2 हार और 3 ड्रॉ के साथ 5.5 अंक बनाए ।

भारत की राष्ट्रीय चैम्पियन भक्ति कुलकर्णी 5 अंक बनाकर 12वे स्थान पर रही , बड़ी बात यही थी की 5 राउंड के बाद तक भक्ति 4.5 अंक बनाकर पहले स्थान पर रही रही थी पर इसके बाद उन्हे लगातार तीन  हार का सामना करना पड़ा ,अगर अंतिम 4 मैच के  दौरान वह 2 अंक भी बना पाती तो वह दूसरे स्थान पर होती ,पद्मिनी राऊत और सोको मोनिका पर उनकी जीत बेहद खास रही जबकि विजेता बनी ओसमाक लुलिजा ,विश्व जूनियर चैम्पियन पोलिना शुवालोव और रूस की अलिना के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा । 

पद्मिनी राऊत 4.5 अंक बनाकर 20 वे स्थान पर रही और वह भी अच्छी शुरुआत को बरकरार नहीं रख सकी  उक्रेन की ओसमाक लुलिजा 7 अंक बनाकर विजेता बनने मे कामयाब रही जबकि पूर्व विश्व चैम्पियन अंटोनेटा स्टेफ़्नोवा दूसरे स्थान पर रही